Stepping Over The Bag Of Gold

Author
Rachel Naomi Remen
47 words, 16K views, 24 comments

Image of the Weekसोने के थैले पर से लाँघ जाना
- रेचल नाओमी रेमन (२९ मई, २०१९)

मेरा एक मरीज, एक चिकित्सक, जिसे कैंसर है, अपने सत्र में खुद से बहुत प्रसन्न होकर आता है। मेरी कहानियों के बारे में रूचि के बारे में जानने की वजह से, वह कहता है कि उसे मेरे लिए एक सही कहानी मिली है और मुझे निम्नलिखित दृष्टांत बताता है:

शिव और शक्ति, हिंदू धर्म में दिव्य युगल, अपने स्वर्ग में बैठे हुए पृथ्वी की ओर देख रहे हैं। वे मानव जीवन की चुनौतियों, मानवीय प्रतिक्रियाओं की जटिलता और मानव अनुभव में हमेशा दुख की मौजूदगी से व्याकुल होते हैं। जैसे वो देख रहे होते हैं, शक्ति सड़क पर चलते एक गरीब व्यक्ति को देखती हैं । उसके कपड़े जर्जर हैं और उसकी चप्पलें रस्सी द्वारा जुड़ी हुई हैं । उनका दिल करुणा से भरा आता है। उसकी अच्छाई और उसके संघर्ष से प्रभावित होकर, शक्ति अपने दिव्य पति की ओर मुड़ती हैं और उनसे प्रार्थना करती हैं कि वो इस आदमी को कुछ सोना दे दें । शिव उस आदमी को लंबे समय तक देखते हैं । "मेरी प्रिय पत्नी," वह कहते हैं, "मैं ऐसा नहीं कर सकता।" शक्ति अचरज में हैं । "क्यों, आपका क्या मतलब है? आप ब्रह्मांड के भगवान हैं। आप यह सरल काम क्यों नहीं कर सकते?"

"मैं उसे यह इसलिए नहीं दे सकता क्योंकि वह अभी तक इसे प्राप्त करने के लिए तैयार नहीं है," शिव ने जवाब दिया। शक्ति क्रोधित हो जाती हैंं । "क्या आपके कहने का मतलब है कि आप उसके रास्ते में सोने का एक थैला नहीं गिरा सकते?"

"निश्चित रूप से मैं यह कर सकता हूं," शिव जवाब देते हैं, "लेकिन यह एक दूसरी बात है।"

"मैं आपसे विनती करती हूँ, पति," शक्ति कहती हैं।

और इसलिए शिव ने उस आदमी के मार्ग में सोने का एक थैला गिरा दिया।

इस बीच वह आदमी सोचता हुआ चलता जाता है, "पता नहीं कि अगर मुझे आज रात का खाना मिल जाएगा - या मैं फिर से भूखा रहूंगा? राह मुड़ते हुए उसे रास्ते में कुछ दिखाई देता है। "अहा," वह कहता है। "वहाँ देखो, एक बड़ी चट्टान। कितने भाग्य की बात है कि मैंने इसे देख लिया । मेरेी ये बेचारी चप्पलें शायद और भी टूट जातीं ।” और ध्यान से सोने के बैग को लांघते हुए, वह अपने रास्ते पर चला जाता है।

ऐसा लगता है कि जीवन हमारे रास्ते में सोने के कई थैले छोड़ देता है। शायद ही कभी वे ऐसे दिखते हैं जैसे वो वास्तव में हैं ।
प्रतिबिंब के लिए मूल प्रश्न: आप उन उपहारों को जिन्हें जीवन हमारे रास्ते में रख देता है, उन्हें प्राप्त करने के लिए तैयार रहने की धारणा से क्या समझते हैं ? क्या आप उस समय का कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँट सकते हैं जब आपने उस सोने को पहचान लिए हो जिसे जीवन ने आपके रास्ते पर रखा दिया हो? आपको हर अनुभव में सोने को देखने में किस चीज़ से मदद मिलती है?

किचन टेबल विस्डम (पुस्तक) के "ग्रेस" अध्याय, पृष्ठ 88-89 से ।
 

Kitchen Table Wisdom (book), from "Grace" chapter, p88-89.


Add Your Reflection

24 Past Reflections