Love Like Water

Author
Mark Nepo
17 words, 33K views, 11 comments

Image of the Weekपानी जैसा प्यार

-- मार्क नीपो

पानी अपनी स्पष्ट कोमलता से जो गड्ढा देखता है उसे ही भर देता है। उसे कोई उलझन या शंका नहीं है। वो यह नहीं कहता कि यह नाला बहुत गहरा है या यह मैदान बहुत खुला है। पानी की तरह, प्यार का चमत्कार भी ऐसा है कि वो जिसे छू लेता है उसे ही ढक लेता है, छुई हुए चीज़ पर अपने स्पर्श का कोई निशान छोड़े बिना उसे उपजा देता है।

ज़्यादातर चीज़ें बदलने की बजाए टूट जाती हैं क्योंकि वो विरोध करती हैं। प्यार का शांत चमत्कार ही ऐसा है, जो पानी की तरह, बिना हमारे हस्तक्षेप के, जो भी उस पर फेंका, गिराया या रखा जाए , उसे स्वीकार कर लेता है, उसे पूरी तरह ग्रहण कर लेता है।

निस्संदेह, हम इंसान हैं और अगर हमें प्यार के बदले में प्यार न मिले या ठीक से प्यार न मिले तो हम आहत हो जाते हैं। लेकिन हम अपनी ज़िंदगी की इतनी शक्ति यह सोचने में बिता देते हैं की कौन और क्या हमारे प्यार के काबिल होगा जबकि गहरे मौलिक अर्थ में ये चुनाव उतने ही हमारे बस में हैं जितना की बारिश को यह चुनने के अधिकार है कि वो कहाँ गिरे।
सच्चाई में, हम जितना प्यार को बहने देंगे, उतना ही प्यार हमारे पास बढ़ेगा। यही वो आंतरिक चमक है जो ऋषियों और संतों ने हमसे बांटा है: तब से सब चीज़ों पर चढ़ा उनके प्यार का वो आवरण: न केवल इंसानों पर, बल्कि पक्षियों और चट्टानों और फूलों और हवा पर भी।

ये सब चुनाव जो हमको करने पड़ते हैं, उनके पीछे पानी की तरह प्यार भी हमारे माध्यम से इस दुनिया में फिर से बह जाता है। यह एक ऐसा बड़ा रहस्य है जो सभी को उपलब्ध है। फिर भी कहीं न कहीं यह गलत बोध स्थापित कर दिया गया है कि प्यार को रोक लेने से दर्द मिट जाएगा। बल्कि होता उसका उल्टा है। जैसे पानी दागों को भिगो देता है, प्यार घावों पर मरहम लगाता है। अगर हम सम्मत हों तो प्यार गुस्से से फेंके हुए पत्थर को स्वीकार कर लेगा, और हमारे छोटे आंसू, आंसुओं के अथाह सागर में अपनी जलन को खो देंगे, और नदी की तल की ओर छोड़ा हुआ तीर अपनी नोक को खो देगा। केवल बिना वापसी में क्या मिलेगा इसका विचार छोड़कर जो प्यार किया जाए वही दुख की चोट को कम कर सकता है।

विचार के लिए कुछ मूल प्रश्न: पानी की तरह प्यार करने से आप क्या समझते हैं? क्या आप अपना कोई व्यक्तिगत अनुभव बांटना चाहेंगे जहां आपको ऐसा प्यार मिला या महसूस हुआ हो? ऐसे कौनसी साधना है जो आपको ऐसा प्यार करने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करती है?

मार्क नीपो एक कवि, अध्यापक, कथाकार और न्यू यॉर्क टाइम्स की बहतरीन पुस्तकों में से एक के लेखक हैं - डी बुक ऑफ़ अवेकनिंग (जाग्रति की पुस्तक). यह अवतरण इसी पुस्तक में से लिया गया है।
 

Mark Nepo is a poet, teacher, storyteller and author of the New York Times #1 bestseller, The Book of Awakening. This excerpt is taken from The Book of Awakening.


Add Your Reflection

11 Past Reflections