Advice From A Tree

Author
Ilan Shamir
41 words, 62K views, 22 comments

Image of the Weekएक पेड़ की सलाह
इलन शमीर


प्रिय मित्र,
सीधे तन कर गर्व से खड़े रहो
अपनी जड़ें धरती में गहरी पसारो
एक महान स्रोत से आती रौशनी को अपने अंदर से बहने दो
दीर्घकालीन सोच रक्खो
अपने पैरों पर चलो
सभी जीवों के बीच अपना स्थान याद रक्खो
ऋतओं के परिवर्तन को आनंद के साथ देखो
क्यूंकि हर परिवर्तन का अपना महत्वा है
ऊर्जा और वसंत का उदय
विकास और गर्मी का संतोष
पतझड़ में झड़ते हुए पत्तोँ को गिरने देने की समझ
शरद का आराम और शांत पुनरुत्थान
बहती हवा और सूरज को महसूस करो
और उनकी उपस्तिथि का आनंद उठाओ
उस चाँद को देखो जो तुम पर रौशनी बरसा रहा है
और रात में तारों का रहस्य टटोलो
जीवन में अच्छी चीज़ों से ऊर्जा प्राप्त करो
सहज आनंद
धरती, साफ़ हवा, रोशनी
अपनी प्राकृतिक सुंदरता से सतुष्ट रहो
जमकर पानी पियो
आपने हाथ और पैरों को बहती हवा के साथ बहने दो, झूमने दो
लचीले रहो
अपनी जड़ें याद रक्खो
नज़ारे का लुफ्त उठाओ


मनन के लिए प्रश्न :
एक पेड़ की सलाह को आप कैसे सुनते हैं / समझते हैं ?
क्या आप एक निजी अनुभव बाँट सकते हैं जब मनुष्य के आलावा किसी जीव से आपको ज्ञान प्राप्त हुआ हो ?
जीवन में आप को नज़ारे का लुफ्त उठाने में क्या मदद करता है ?
 

by Ilan Shamir.


Add Your Reflection

22 Past Reflections