The Gift of New Eyes


Image of the Weekनए नेत्रों का उपहार
-- रेचल नेओमी रैमेन

कई साल पहले, मैंने अभी इस विषय पर अपना लेक्चर ख़त्म ही किया था कि हम कैसे सकारात्मक और नकारात्मक सन्देश बिना सोचे अपने मरीज़ों को देते है, कभी-कभी शब्दों से, लेकिन आमतौर पर केवल अपने बोलने के तरीके से, स्पर्श से, चेहरे की अभिव्यक्ति से, या जिस तरह हम उनकी बात सुनते हैं। लेक्चर ख़त्म होने के बाद, मैं उन सब लोगों के साथ खड़ी थी जो अपने विचार मुझसे बांटना चाहते थे और कुछ आगे बात-चीत करना चाहते थे, जब एक विद्यार्थी ने एक कागज़ की पर्ची मेरे सफेद कोट की जेब में डाली और वहां से चला गया। करीब एक हफ्ते के लिए बिना याद आए वो पर्ची मेरे साथ घूमती रही। जब मैं कोई और चीज़ ढूँढ रही (जैसा मेरे साथ आम-तौर पर होता है), तो आखिर उस पर्ची पर मेरा ध्यान गया। उसने दो अन्य कविताओं में से कुछ लाइनों को इकट्ठा कर डाला था:

मैंने एक सपना देखा
मधुमक्खियों मेरे दिल में शहद बना रही थीं
मेरी पुरानी विफलताओं से।
कुछ गलत और सही नहीं है
सही और गलत से परे
एक स्थान है।
मैं तुम्हें वहाँ मिलूँगा।

मुझे उस विद्यार्थी को कभी मेरे घाव भर देने और नए नेत्रों के उस उपहार के लिए धन्यवाद कहने का अवसर नही मिला। खुद एक रोगी के रूप में मुझे मालूम था कि ऎसी सच्ची मुलाकातें कितनी हिम्मत देने वाली और हमारे जीवन को बदल डालने वाली हो सकती हैं। शायद यह कविता वो सन्देश है जो शिक्षा द्वारा हर छात्र तक पहुंचना चाहिए। यह हम सब के लिए भी एक संदेश है।

विचार के लिए कुछ मूल प्रश्न: आप “ गलत और सही से दूर उस जगह” से क्या समझते हैं? क्या आप अपना कोई व्यक्तिगत अनुभव बांटना चाहेंगे जब आप गलत और सही से परे उस स्थान में प्रवेश करने में सफल हुए हों? ऐसी कौनसी साधना है जो आपको गलत और सही से परे देखने के लिए नए नेत्र प्रदान करती है?

रेचल नेओमी रैमेन के ब्लॉग से लिए कुछ अंश। उनका अभूतपूर्व पाठ्यक्रम, आरोग्यता की कला, अब हर वर्ष अमरीका के आधे से ज़्यादा डॉक्टरी कलिजों में और बहुत से अन्य देशों के डॉक्टरी कलिजों में पढ़ाया जाता है।
 

Excerpted from Rachel Naomi Remen's blog. â€‹Her groundbreaking curriculumn, the Healer’s Art is now taught yearly in more than half of American medical schools and in medical schools in seven countries abroad.


Add Your Reflection

5 Past Reflections