The Way of the Water

Author
Ursula LeGuin
23 words, 70K views, 19 comments

Image of the Weekपानी की राह
- उर्सुला लेगिन द्वारा लिखित (५ अप्रैल, २०१७)

हमने सदियों से योद्धा के तरीके को आकर्षक बताया है । हमने इसे सर्वोच्च परख और साहस, शक्ति, कर्तव्य, उदारता और मर्दानगी के उदाहरण के रूप में पहचाना है। अगर मैं योद्धा के रास्ते से हट जाऊं, तो मैं उन गुणों की तलाश कहाँ करूँ? मुझे
किस राह पर जाना होगा?

लाओ सू का कहना है: पानी की राह पर।

दुनिया में सबसे कमजोर, सबसे लचीली वस्तु, जैसा कि वे कहते हैं, पानी सबसे नीचा मार्ग चुनता है, ऊँचा रास्ता नहीं। वह अपने से सख़्त किसी भी चीज़ को रास्ता दे देता है, कोई विरोध नहीं करता, बाधाओं के दूसरी ओर से प्रवाह कर लेता है, जो कुछ उसके सामने आता है, वह उसे स्वीकार कर लेता है, अपने आप को इस्तेमाल और विभाजित और भ्रष्ट होने देता है, फिर भी वह जो है , वही बना रहता है और हमेशा उसी दिशा में जाता है जिसमें उसे जाना ज़रूरी है। महासागरों की लहरें चंद्रमा के पीछे चलती हैं, जबकि खुले समुद्र के महान प्रवाह सतह के नीचे अपने तरीके से चलते हैं। पानी गहरी शांति में होते हुए भी हमेशा चलता रहता है; सबसे निश्चल झील लगातार, अदृश्य रूप से ऊपर उठती हुई, वाष्प में रूपांतरित हो जाती है। एक नदी को बांधा जा सकता है और उसकी दिशा बदली जा सकती है, फिर भी उसके पानी को सिकोड़ा नहीं जा सकता: वह वहां नहीं जाएगा जहां उसके लिए जगह नहीं है। एक नदी मानव उपयोगों के लिए इतनी अधिक प्रयोग की जा सकती है कि वह कभी भी समुद्र तक न पहुंच पाए, फिर भी उन सभी दूसरे रास्तों और प्रयोगों में उसका पानी अपने आप जैसा ही रहता है और अपनी राह पर चलता रहता है, जमीन के ऊपर या अंदर, नीचे या ऊपर, कोहरे, धुंध, बादल में वाष्पीकरण से साँस लेता हुआ, पृथ्वी पर बारिश के रूप में लौटते हुए, समुद्र को फिर से भर देता है।

पानी का केवल एक ही रास्ता नहीं है। इसकी अनंत राहें हैं, यह जो भी ले सकता है, वही रास्ता ले लेता है, यह पूरी तरह अवसरवादी है, और पृथ्वी पर सारा जीवन इस निष्क्रिय, लचीले, अनिश्चित, अनुकूलनीय, परिवर्तनशील तत्व पर निर्भर करता है।

[...]

नदी का प्रवाह मेरे लिए साहस का एक आदर्श है जो मुझे आगे बढ़ने देता है - मुझे बुरे स्थानों, बुरे समय के बीच से निकाल ले जाता है। एक साहस जो अपनी इच्छा से लचीला है और बल का प्रयोग तभी करता है जब उस पर दबाव डाला जाए, हमेशा सबसे अच्छी राह ढूंढता हुआ, सबसे आसान राह, लेकिन अगर फिर भी वह कोई आसान राह न ढूंढ पाए तो, हमेशा आगे बढ़ता जाता है।

विचार के लिए मूल प्रश्न: पानी की राह से आप क्या समझते हैं? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँट सकते हैं जब आपने अपने आप को पानी की तरह महसूस किया हो, उसकी तरह अलग-अलग रंगों में? नदी की तरह प्रवाहित होने में आपको किस चीज़ से मदद मिलती है?

“द इलेक्शन लाओ सू एंड ए कप ऑफ़ वाटर” (लाओ सू चुनाव और पानी का एक कप )से उद्धरित।
 

excerpted from the post The Election Lao Tzu and A Cup of Water. [Illustration offered as an anonymous gift :-)]


Add Your Reflection

19 Past Reflections