Praise Song for Wide Open Space

Author
Omid Safi
44 words, 16K views, 8 comments

Image of the Week
खुली जगह के लिए प्रशंसा गीत
--ओमिद साफी (१५ फरवरी, २०१७)

खुले स्थान मेरे मन को विस्मय की भावना से भर देते हैं। वह एक मैदान, एक रेगिस्तान, एक पहाड़ की चोटी से दिखने वाला दृश्य हो सकता है। पता नहीं क्यों खुली जगहें मुझे इस तरह ईश्वर की उपस्थिति की याद दिलाती हैं जैसे बहुत कम मस्जिदों, चर्चों, और मंदिरों ने दिलाया है।

मैं इस रहस्य के साथ काफी समय तक रहा हूँ, यह सोचते हुए कि ऐसा क्या है जो हमारे दिल को यूँ छू लेता है। रूमी ने कहा है,

"चिंता से मुक्त हो जाओ ।
सोचो कि किसने सोच को बनाया!
तुम जेल क्यों में रहते हो
जब दरवाज़ा इतना खुला हुआ है? "

ये खुलापन मुझे एक खालीपन नहीं बल्कि एक निमंत्रण की तरह महसूस होता है, एक प्रकाशित मार्गदर्शक, एक बुलावा, एक स्वागत की तरह लगता है। खुले स्थान ऐसे मालूम होते हैं जैसे वो एक ऐसी जगह पर हैं जो जगह से परे है, एक ऐसा समय जो समय से परे है। कितने ही प्राचीन संत ऐसा कहते रहे हैं:

"जैसा ऊपर है
वैसा ही नीचे है।"

एक तरह से यहां ("नीचे") वाली खुली जगहें वहां (“ऊपर”) होने वाली जगह के लिए एक द्वार हैं। [...]
शायद खुले स्थानों से इस प्यार में कुछ ऐसा है जो बड़ा, भव्य, अधिक जुड़ा होने की इच्छा है। अपनी नज़र को अपने जीवन के सूक्ष्म नाटकों से ऊपर उठाकर, और ब्रह्मांड की बड़ी लय से और उस बृहत (cosmic) कलाकार से जुड़ने की इच्छा में कुछ बात तो है।

हम सम्पूर्ण और उत्कृष्ट जीवन जीने के लिए बने हैं।

कम से कम मेरे लिए, यही इन खुले स्थानों का आग्रह है: हम जो हैं, जो हम हो चुके हैं, और जो हमें अभी बनना है, उसकी याद दिलाना। यह इस बात की यद् दिलाता है कि हम जीवन प्रवाह में "मात्र बहता हुआ कचरा और रोड़ी" नहीं हैं, जैसा कि मार्टिन लूथर किंग कहते थे, बल्कि हम में कुछ ऐसा है जो इस पूरे ब्रह्मांड के समान विशाल है। कहीं न कहीं हमारे दिल की गहराई में, एक ऎसी शक्ति है जो पूरे ब्रह्मांड तक पहुँच जाती है, क्योंकि वह उस बृहत (cosmic) कलाकार की छवि में बनी है।

यह हैं खुली जगहें: एक चेतावनी कि हमारे दिल खिलने, उधेड़ के खुलने, झटके से खुलने के लिए बने हैं ताकि पूरा ब्रह्मांड उनके अंदर प्रतिबिंबित हो जाए।

विचार के लिए कुछ मूल प्रश्न: आप अपने जीवन में खुले स्थानों से क्या समझते हैं? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँट सकते हैं जब किसी खुली जगह ने आपको अपनी नज़र को अपने जीवन के सूक्ष्म नाटकों से ऊपर उठाकर, ब्रह्मांड की बड़ी लय से जुड़ने में मदद की हो? ऐसा क्या है जो आपको पूरी तरह से खुलने में मदद करता है ताकि पूरा ब्रह्मांड आपके भीतर प्रतिबिंबित हो जाए?

“इस पेज” से कुछ अंश।
 

Excerpted from this page.


Add Your Reflection

8 Past Reflections