For the Traveler

Author
John O'Donohue
73 words, 124K views, 43 comments

Image of the Weekयात्री के लिए
-- जॉन ऑडोनाह्यु (७ दिसंबर, २०१६)

हर बार जब तुम घर से निकलते हो,
एक और राह तुम्हें ले जाती है
एक ऐसी दुनिया में जिसमें तुम पहले कभी नहीं थे।

अन्य रास्तों पर नए अजनबी इंतजार कर रहे हैं।
नई जगहें जिन्होंने तुम्हें पहले कभी नहीं देखा
तुम्हारे प्रवेश से कुछ चौक जाएंगी।
पुरानी जगहें जो तुम्हें अच्छी तरह जानती हैं
दावा करेंगी कि तुम्हारे
जाने के बाद कुछ भी नहीं बदला।

जब तुम यात्रा करते हो, तुम खुद को
एक अलग तरह से अकेला पाते हो,
अब और अधिक चौकस
उस स्वयं के लिए जिसे तुम साथ लाते हो,
तुम्हारी अधिक सूक्ष्म नज़र देख रही है
तुम्हे विदेश में; और कैसे जो तुम्हें मिलता है
दिल के उस हिस्से को छू लेता है
जो घर पर छिपा बैठा है:

कैसे तुम अचानक एक-ताल हो जाते हो
किसी आवाज़ की लय में,
बातचीत की शुरुआत में
जिसे तुम समा लेना चाहते हो
जहां तुम्हारी लालसा ने
काफी ज़ोर से दबाया है
अंदर की ओर, किसी अनकहे अंधेरे पर,
अंतर्दृष्टि का एक क्रिस्टल बनाने के लिए
जो तुम्हें ज्ञात नहीं हो सकता था
कि तुम्हें चाहिए था
रोशनी देने के लिए
तुम्हारे रास्ते को।

जब तुम यात्रा करते हो,
एक नई चुप्पी
तुम्हारे साथ चलती है,
और अगर तुम ध्यान दो,
तुम सुनोगे
जो तुम्हारा दिल
कहना चाहेगा।

यात्रा एक पवित्र चीज़ बन सकती हैं:
ध्यान रहे, कि जाने से पहले,
तुम समय निकालो
प्रार्थना के लिए कि तुम्हारा आगे जाना सुखद रहे,
अपने मन को गिट्टी से मुक्त करने के लिए
ताकि तुम्हारी आत्मा की कम्पास
तुम्हें दिशा दिखाए
भावना के प्रदेशों की
जहां तुम पाओगे
अपना और अधिक छिपा हुआ जीवन,
और वो ज़रूरतें
जो तुम पर दावा करने की हक़दार हैं।

दुआ है कि तुम एक जागृत अवस्था में यात्रा कर सको,
अपने भीतर की ज़मीन में बुद्धिमानी से एकत्रित हुए;
कि तुम अपने निमंत्रणों को बर्बाद नहीं कर दो
जो राह में तुम्हें परिवर्तित करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।

दुआ है कि तुम सकुशल यात्रा कर सको, तरो-ताजा पहुंचो,
और अपना बाहर रहने का समय पूरी तरह से जिओ;
वापिस घर और अधिक सीख कर आओ, और मुक्त हो कर
जिन दिनों का तोहफा तुम्हें पुकार रहा है उनको संतुलित करने के लिए।

विचार के लिए कुछ मूल प्रश्न: आप इस बात से क्या समझते हैं कि कोई यात्रा एक पवित्र चीज़ बन सकती है? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँटना चाहेंगे जब आपको अपने अंदर की चुप्पी से अपने मन को सुनने में मदद मिली हो? जिस स्वयं को आप साथ लाते हैं उस पर ध्यान देने में आपको किस चीज़ से मदद मिलती है?

- जॉन ऑडोनाह्यु द्वारा लिखित
 

by John O'Donohue


Add Your Reflection

43 Past Reflections