Difference Between Healing and Curing

Author
Michael Lerner, PhD
33 words, 43K views, 14 comments

Image of the Weekआरोग्यता और इलाज के बीच अंतर
- माइकल लर्नर, पी.एच.डी ( ४ फ़रवरी, २०१५)

पिछले तीस वर्षों में कैंसर रोगियों के साथ काम करने के दौरान मैंने इलाज और आरोग्यता के बीच एक गहरा भेद देखा है।
इलाज वो है जो चिकित्सक आपको देने का प्रयास कर रहा है। जबकि आरोग्यता हमारे भीतर से आती है। यह वो चीज़ है जिसे हम खुद बनाते हैं। आरोग्यता का वर्णन उस प्रक्रिया के रूप में किया जा सकता है जिसके द्वारा हम शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक और आध्यात्मिक तौर पर वापिस अपनी मौलिक अवस्था में पहुंच जाते हैं।

भले ही शारीरिक रूप से हमारी सेहत घट रही हो, फिर भी मुमकिन है कि भावनात्मक, मानसिक और आध्यात्मिक आरोग्यता चलती रहे। इस नए ज़माने की विचारधारा की सबसे जहरीली धारणा यह है कि हमें "सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए।" यह कितना मूर्खता पूर्ण विचार है । यह स्वास्थ्य के लिए कहीं अधिक हितकारी और आरोग्यतावर्धक है कि आपके अंदर जो भी चल रहा है आप खुद को उसे महसूस होने दें सकें , और अपने आप को उस चिंता, अवसाद और दु: ख से जूझ पाने की अनुमति दे सकें। क्योंकि सतह के नीचे अगर आप उन भावनाओं को उभरने और अभिव्यक्त होने का अवसर देंगे तो आप उन भावनाओं के साथ सही मायने में सकारात्मक तरीके से जीने का तरीका ढूँढ पाएंगे । यह बहुत महत्वपूर्ण बात है।

और फिर वो विचार हैं जो हमने अपने आप के, अपने जीवन के और रोग के मतलब के बारे में बना रखे हैं। अक्सर लोग ऐसा महसूस करते हैं कि उनका रोग एक तरह का दंड है: “ मैंने क्या गलत किया था?” मुझे नहीं लगता कि यह ऐसा विचार है जो लोगों का कोई भला करता है। जब मुझे दिल का दौरा पड़ा, मुझे लगा कि जैसे मेरा पुनर्जन्म हुआ है। जबकि मैं १८ वर्ष से कैंसर के मरीज़ों के साथ काम कर रहा था, लेकिन जब “मुझे” दिल का दौरा पड़ा तो मुझे पुनर्जन्म का गहन अनुभव हुआ। मेरी प्रिय पत्नी कहती है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद, मैंने पहले तीन महीने सिर्फ हमारे बगीचे में पत्थरों को इधर से उधर सजाने में लगा दिए। पूरी दुनिया मुझे नई लग रही थी। मैं फिर से अपने जीवन की खोज कर रहा था। कैंसर के साथ ऐसा अवसर आता है, खुद को पूछने का कि हम अपने जीवन का नए सिरे से निर्माण कैसे करें। और यह सबसे शक्तिशाली आरोग्यतावर्धक चीज़ हो सकती है।

आरोग्यता हमारी अवस्था का सबसे मूलभूत पहलू है, और यह जीवित होने का क्या मतलब है, उसकी एक लगातार पुनः खोज है। यह हमारे जीवन के बाकी हिस्सों में भी फैल जाती है और हमारा मार्गदर्शन करती है। यह किसी "आध्यात्मिक अनुभव ' में हर समय लीन रहने की बात नहीं है। ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह जीवन में रोज़-रोज़ के तनाव और दबाव और कठिनाइयों -और खुशियों के साथ जीने की बात है, लेकिन इस तरह से कि हम सम्पूर्णता का अनुभव करें।
जीवन में संघर्षों के अनुरूप जीना ही हमें इंसान बनाता है।

प्रतिबिंब के लिए मूल प्रश्न: आप भावनाओं को अभरने और उनकी अभिव्यक्ति, और समभाव के अभ्यास का सामंजस्य कैसे कर सकते हैं? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँट सकते हैं जहाँ किसी बीमारी के कारण आपको पुनर्जन्म का अहसास हुआ हो? ऐसा क्या है जो आपको “रोज़मर्रा के तनाव और जीवन की खींच-तान” के साथ इस तरह जीने में मदद करता है कि आपको अपने आप में सम्प्पर्णता का आभास हो सके?

तीस साल पहले, माइकल लर्नर, एक हार्वर्ड और येल प्रशिक्षित राजनीतिक वैज्ञानिक, ने जोखिम में रहने वाले बच्चों की सेवा, वयस्कों में होने वाली पर्यावरण संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं में मदद, और पर्यावरण सम्बन्धित स्वास्थ्य के बारे में सार्वजनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, अपना आशाजनक अकादमिक कैरियर छोड़ दिया और कॉमनवील नामक संस्था का स्थापन किया। आज कॉमनवील सबसे अधिक कैंसर सहायता प्रोग्राम की तरह जाना जाता है, जो लर्नर ने शायद अपने पिता के कैंसर के पता चलने के बाद शुरू किया। बौद्धिक प्रतिभा और आध्यात्मिक संवेदनशीलता के साथ, माइकल लर्नर ने दस-दस लोगों के छोटे समूहों में हजारों लोगों को यह जानने में मदद की है कि जानलेवा बिमारियों के साथ कैसे जिया जाये। १९९३ में लाखों अमरीकियों को इस अदभुत प्रोग्राम के बारे में पता चला जब उन्होंने बिल मोयर्स द्वारा बनाए वृत्तचित्र, "घायल चिकित्सक” को देखा जो पुरस्कार विजेता पीबीएस की श्रृंखला “आरोग्यता और मन” का पांचवां भाग है।
 

Thirty years ago, Michael Lerner, a Harvard- and Yale-trained political scientist, left a promising academic career to start Common Weal that would serve at-risk children, help adults with environmentally related health problems and promote public education about environmental health. Today, Commonweal is perhaps best known for its Cancer Help Program, which Lerner began when his father was diagnosed with cancer. With intellectual brilliance and spiritual sensitivity, Michael Lerner has helped thousands of people, in small groups of 10 participants, explore how to live with a life-threatening illness. In 1993, millions of Americans discovered this remarkable program when they watched Bill Moyers' documentary, "Wounded Healers," the fifth part of his award-winning PBS series,"Healing and the Mind."

To tune into a live-conversation with Michael, join his Awakin Call this Saturday (Feb 7, 2015).


Add Your Reflection

14 Past Reflections