Spiritual Activism


Image of the Weekआध्यात्मिक सक्रियतावाद

- माइकल सिंगर

मै एक पर्यावरणविद हूँ और मुझे कम ईंधन में ज़्यादा दूर तक जानेवाली और प्रदुषण न करनेवाली गाड़ियां पसंद हैं, और तभी मै देखता हूँ के कोई हमर चला रहा है। ये एक उत्कृष्ट उदहारण है, के कोई हमर चला रहा है, और ये देखकर मै उग्र होकर उस हमर को विस्फोट से उड़ा देता हूँ। खैर, आपने पर्यावरण को इस विस्फोट से इतना नुक्सान पहुंचा दिया है जितना उस हमर से होने वाला प्रदुषण कभी नहीं पहुंचा सकता था। क्या आप ये समझ सकते हैं? आपने अपने क्रोध के प्रति प्रतिक्रया दी, परिस्तिथि को सँभालने की अपनी असमर्थता के प्रति प्रतिक्रिया दी।

आप क्या कहना चाहते हैं? ऐसे लोग हैं जो पर्यावरण की चिंता नहीं करते। ऐसे लोग हैं जो अपनी गाड़ी की ईंधन दक्षता ( गैस माइलेज ) की चिंता नहीं करते। ऐसे लोग हैं जो बहुत सारी चीज़ों की परवाह नहीं करते जिनके लिए आप चिंतित हैं, ठीक है ? जब वो घटना घटी, उसने आप के विचार को ठेस पहुँचायी। और जो आप में उभर के आया, वो स्पष्टता नहीं थी, सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं थी। क्रोध उभर कर आया, भय उभर कर आया, घृणा उभर कर आयी, हैना? आप के अंदर घृणा उभरी और आपने उसे अभियक्त किया, ठीक?

ये सही सक्रियतावाद नहीं है। सही सक्रियतावाद पूर्णतः आध्यात्मिक सक्रियतावाद है, जिसमे सब से पहले आप अपनी प्रतिक्रिया को जाने देते हैं, आप अपने अस्तित्वा के उस हिस्से हो जाने देते हैं जो किसी और व्यक्ति के हिस्से को प्रति प्रतिक्रिया दे रहा है, क्यूँकि इस प्रतिक्रिया से केवल युद्ध और विनाश ही होता है। इसलिए हम इस प्रतिक्रिया को जाने देते हैं। अब, आप स्पष्टता से देख सकते हैं के मै किसका ख़याल रखता हूँ - मैंने पर्यावरण की चिंता करना नहीं छोड़ा। मैंने विनाशक प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया, नकारात्मक प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया और निजी प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया - जो मुझे ऐसे आभास कराती है के - तुम इस हमर को उदा क्यों नहीं देते? मुझे अच्छा लगेगा। खैर, ये आपको अच्छा महसूस करने के लिए नहीं है। ये पर्यावरण को शुद्ध और सुरक्षित करने के लिए है।

तो आप अपने इस हिस्से को जाने देते हैं, वही हिस्सा जिसेके बारे में हम अभी तक बात कर रहे थे। आप उसे जाने देते हैं। अपने सदाचारी-क्रोध को न्याय-सांगत न बताएं। ऐसा कुछ नहीं है। आप उसे जाने देते हैं। अब आप साफ़ हैं। जो साफ़ हैं उन्हें समाधान दिखते हैं। वो छोटे कदम हो सकते हैं, पर वो सही दिशा में तो हैं। शायद आप दुनिया के दूसरे कोने में हो रही ऐसी घटनाओं के बारे में कुछ न कर पाएं जो सही नहीं हैं और सहज भी नहीं है, हैना? पर ऐसा कुछ है, जो आप अपने परिवार में कर सकते हैं। आप अपने कार्य-क्षेत्र में और प्रेम ला सकते हैं, और ध्यान रख सकते हैं, और यह बहुत आगे तक प्रवाहित होता है और शायद अभी आप इतना ही कर सकते हैं।

मनन के लिए प्रश्न :

आध्यात्मिक सक्रियतावाद का आप के लिए क्या अर्थ है?
क्या आप अपना निजी अनुभव बाँट सकते हैं जब आपने अपने अस्तित्वा के उस हिस्से हो जाने दिया जो किसी और व्यक्ति के हिस्से को प्रति प्रतिक्रिया दे रहा था?
आप को बिना विनाशक प्रतिक्रिया दिए हुए, आप जिसका खयाल रखते हैं उससे जुड़े रहने में क्या मदद करता है?


यह लेख निचे दी हुई कड़ी से उद्धृत है:
http://www.dailygood.org/story/1876/michael-singer-living-from-a-place-of-surrender-tami-simon/
 

Excerpted from here.


Add Your Reflection

7 Past Reflections