Stopping The War


Image of the Week

युद्ध को रोकना
- जैक कॉर्नफील्ड (८ अगस्त, २०१८)

किसी आध्यात्मिक शिक्षण का प्रयोजन है हमें युद्ध को रोकने का तरीका बताना, इच्छा के बल द्वारा नहीं, बल्कि जैविक तरीके से, उसे समझ कर और उसके क्रमिक प्रशिक्षण के माध्यम से। बराबर आध्यात्मिक अभ्यास हमें जीवन से संबंध बनाने का एक नया तरीका विकसित करने में मदद कर सकता है जिसमें हम अपनी लड़ाइयों को छोड़ देते हैं।

जब हम लड़ाई से बाहर कदम रखते हैं, हम नए तरीके से देख पाते हैं, जैसा कि दाओ दे चिंग में कहा है, “उन आँखों से जो लालसा से ढकी नहीं हैं।” हम देखते हैं कि हम में से प्रत्येक कैसे मतभेद खड़े करता है। हम अपनी निरंतर पसंद और नापसंद को देखते हैं, इस सब पर काबू पाने की लड़ाई से हमें डर लगता है।हम अपने स्वयं के पूर्वाग्रह, लालच, और क्षेत्रीयता को देखते हैं। यह सब हमारे लिए देखना मुश्किल है, लेकिन यह वास्तव में वहाँ है। फिर इन चल रही लड़ाइयों के नीचे, हम अपूर्णता और भय की व्यापक भावनाओं को देखते हैं। हम देखते हैं कि जीवन के साथ चल रही लड़ाई ने कैसे हमारे दिल को बंद करके रखा है। [...]

यह एक काम हम सभी के लिए है। व्यक्तिगत रूप से और एक समाज के रूप में, हमें अपनी गति, हमारे व्यसनों, और हमारे इस युद्ध को रोकने के लिए इनकार करने के दर्द से आगे बढ़ना चाहिए। सबसे बड़े परिवर्तन केवल इस छोटे से काम से आ जाएंगे। यहां तक ​​कि नेपोलियन बोनापार्ट ने भी यह समझ लिया था, जब अपने जीवन के अंत में, उन्होंने कहा, "क्या आपको पता है कि मुझे दुनिया में सबसे ज्यादा चकित किस चीज़ ने किया? कुछ भी बनाने में बल की अक्षमता ने। लंबे समय में, तलवार हमेशा उत्साह के सामने हार जाती है।"

जब हम युद्ध को रोकते हैं तो करुणा और दिल की महानता उत्पन्न होती है। हमारे मानव हृदय के लिए हमारी सबसे गहरी इच्छा है इसे करने के तरीके को कैसे खोजें।हम सब में अपने डर या गुस्से या बुरी आदतों के दायरे से परे जाने की एक लालसा हैं, "मैं", "मुझे" और "मेरा" से बड़े, हमारे छोटी सी कहानी और हमारे छोटे से स्वयं की तुलना में किसी बड़ी चीज़ से जुड़ने की।इस युद्ध को रोकना और कालातीत उपस्थिति में आना संभव है - उस महान उपस्थिति की धरती को छूना सम्भव है जो हर चीज़ को संजोए हुए है। एक आध्यात्मिक अनुशासन और मन से एक राह चुनने का यही उद्देश्य है - शांति और अपने आप में जुड़ना और अपने अंदर और आस-पास के युद्धों को रोकना।

प्रतिबिंब के लिए बीज सवाल: आप लेखक के इस विचार कि अपनी गति, बुरी आदतों, और अपने युद्ध को रोकने से इनकार करने से दूर जाने से क्या समझते हैं? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँट सकते हैं जहाँ आपने लड़ाई से बाहर कदम रखा हो और “लालसा से न ढकी हुई” नई दृष्टि से देखा हो कि हम में से प्रत्येक व्यक्ति कैसे मतभेद खड़े करता है? आपके अंदर असल में क्या है उसे देखने में आपको किस चीज़ से मदद मिलती है?

जैक कॉर्नफील्ड द्वारा "ए पाथ विथ हार्ट" से उद्धृत
 

Excerpted from "A Path with Heart" by Jack Kornfield.


Add Your Reflection

5 Past Reflections