Discipline Of Tao


Image of the Weekताओ का अनुशासन
- डी टी सुजुकी के द्वारा

युआन नाम का एक मास्टर ताई-चु हुई-है के पास आया और पूछा: 'जब ताओ में खुद को अनुशासित करते हैं, तो क्या ऐसा करने का कोई विशेष तरीका है?'

हुई-है: 'हां, है। "

युआन: 'वह क्या है?'

हुई-है: 'जब भूख लगती है, तब खाना खाओ, जब थक जाते हो, तब सो जाओ। "

युआन: 'यही अन्य लोग करते हैं; उनका तरीका भी आपके जैसा ही है? '

हुई-है: 'नहीं।'

युआन: 'क्यों नहीं?'

हुई-है: 'जब वे भोजन करते हैं, तो वे केवल भोजन नहीं करते हैं, वे सभी प्रकार की कल्पनाएं करते हैं; जब वे सोते हैं, तो वे केवल सोते नहीं हैं, वह अनेक किस्मों के निष्क्रिय विचारों के बारे में सोचते हैं। इसलिए उनका रास्ता मेरा रास्ता नहीं है। '

मनन के लिए मूल प्रश्न: आप निष्क्रिय विचारों से मुक्त होने की धारणा से कैसे सम्बद्ध हैं? क्या आप उस समय की व्यक्तिगत कहानी साझा कर सकते हैं जब आप अपनी पूरी उपस्थिति के साथ किसी कार्य में संलग्न थे? आपको अपनी उपस्थिति को गहरा करने में क्या मदद करता है?
 

From the book, The Zen Doctrine of No-Mind.


Add Your Reflection

14 Past Reflections