My Neighbor's Corn

Author
Naren Kini
52 words, 21K views, 16 comments

Image of the Weekमेरे पडोसी की मकई

- नरेन् किनी

एक समय की बात है, एक किसान बहुत बढ़िया मकई उगाता था। हर वर्ष उसे सबसे बढ़िया मकई उगाने वाले का पुरस्कार मिलता था। एक साल एक समाचार पत्र के पत्रकार ने उस किसान का साक्षात्कार किया और उसे कुछ रोचक जानकारी मिली के कैसे वह किसान इतनी बढ़िया मकई उगाता था। पत्रकार को पता चला के वह किसान अपने मकई के बीज अपने पड़ोसियों को बाँटता था।

" तुम कैसे अपने बढ़िया बीज अपने पड़ोसियों के साथ बाँट सकते हो जो हर वर्ष तुम्हारे प्रतियोगी होते हैं?" पत्रकार ने पूछा।

"क्यों श्रीमान", किसान ने कहा, " क्या आपको नहीं पता? बहती हुई हवा पड़ोस के खेतों में पकते हुए मकई से पराग-कण उड़ा कर आस-पास के खेतों में फैला देती है। अगर मेरे पडोसी निम्न कक्षा की मकई उगाएंगे तो संकर-पराग-सिञ्चन (क्रॉस-पोलिनेशन) से धीरे-धीरे मेरी मकई की गणवत्ता भी कम होने लगेगी। अगर मुझे बढ़िया मकई उगानी है, तो मुझे मेरे पड़ोसियों को भी बढ़िया मकई उगाने में मदद करनी होगी। "

हमारे जीवन के साथ भी ऐसा ही है। जिन्हें सारपूर्ण और अच्छा जीवन जीना है उन्हें दूसरों का जीवन भी उन्नत करना होगा, क्यूंकि जीवन का मूल्य वह कितने और जीवों को मदद करता है उस पर निर्भर है। हमारी प्रतिक्रिया और आनंद की गुण्वत्ता, हम जो विचार और प्रेम साझा करते और फैलाते हैं उस से तय होती है।

और जो प्रसन्न रहना चाहते हैं उन्हें दूसरों को भी आनंदित रहने में मदद करनी होगी, क्यूंकि हमारा कल्याण दूसरों के कल्याण से जुड़ा हुआ है।

मनन के लिए बीज प्रश्न :
अपनी सबसे अच्छी भेंट को दूसरों से साझा करने के विचार से आप कैसे जुड़ते हैं?
क्या आप अपना कोई निजी अनुभव हमारे साथ बाँट सकते हैं जब आपकी दी हुई कोई भेंट आपके पास वापस आई हो?
प्रति-दिन के निर्णयों में जीवन-का-चक्र के सिद्धांत को ध्यान में रखने में आपको क्या मदद करता है ?


नरेन् किनी सिलिकॉन-वादी में व्यवसायी हैं, दशकों से Heartfulness ध्यान करते हैं, संगीत प्रेमी, लेखक और चित्रकार हैं। ऊपर बना हुआ चित्र उन्होंने स्वयं बनाया है। इस शानिवार वो हमारे Awakin Call अतिथि भी हैं।
 

Naren Kini is an entrepreneur in the Silicon Valley, Heartfulness meditator for decades, and loves music, writing and drawing. The artwork above is his own sketch. He will also be a guest on our Awakin Call this Saturday.


Add Your Reflection

16 Past Reflections