Spiritual Materialism

Author
Dzigar Kongtrul Rinpoche
18 words, 12K views, 21 comments

Image of the Weekआध्यात्मिक भौतिकवाद
ज़ीगार कोंगट्रुल रिनपोछे (१४ जनवरी, २०२०)

बोलने के लिए जो बात सबसे पहले मेरे मन में आ रही है वह मेरा खुद का आध्यात्मिक भौतिकवाद है। मुझे लगता है कि जैसा कि मैं पढ़ रहा होता हूं या शिक्षाओं को प्रतिबिंबित कर रहा होता हूं और मेरे लिए कुछ स्पष्ट हो जाता है, तो मैं तुरंत दूसरों को पढ़ाना देना चाहता हूं। ऐसा क्यों है? जवाब मुझे परेशान करता है, क्योंकि हालांकि मेरा मानना है कि एक निश्चित रूप से उसमें अच्छी प्रेरणा है, पर गहराई से देखने पर, मुझे पता चलता है कि वास्तव में दूसरों की मदद करने का इरादा बहुत कम है। इसके बजाय, यह सब एक छाप बनाने का तरीका है, और इसमें मेरा अपना अहंकार शामिल है। मैं ज्ञान का प्रसार, विशेष रूप से धर्म की शिक्षाओं का प्रसार करने में इतना कुशल हो गया हूं कि मैं इसे लगभग स्वचालित रूप से करता हूं। हालांकि, अनजाने में, मैं दूसरों पर एक अच्छी छाप छोड़ना चाहता हूं। एक अर्थ में, क्योंकि ये धर्म शिक्षाएं हैं, फिर भी यह गतिविधि फल देती है, लेकिन दूसरे अर्थ में यह महसूस करना काफी दुखद है कि में इन शिक्षाओं को दिल पर नहीं उतर रह हूँ। यह वह जगह है जहाँ छाप अवश्य बनाई जानी चाहिए - अपने दिल पर। यदि ऐसा नहीं है, तो जबकि आप धर्म का चिंतन करने में सक्षम हो सकते हैं, कुछ अंतर्दृष्टि प्राप्त कर सकते हैं और इसे दूसरों को समझा सकते हैं, लेकिन आप अपने आप में किसी भी बड़े परिवर्तन का अनुभव नहीं करेंगे। इसलिए स्वाभाविक रूप से, आप कुछ बौद्धिक क्षमता को छोड़कर, दूसरों के मन में भी कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं ला सकेंगे।

इसलिए मैं यह कबूल करना चाहता हूं। मैं वास्तव में आध्यात्मिक भौतिकवाद के जाल से मुक्त होने की आकांक्षा रखता हूं। इस प्रवृत्ति से खुद को दूर करना वो स्वतंत्रता और शांति लाएगा जिसकी मुझे बहुत समय से खोज है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि एक दिन दूसरों पर कोई छाप छोड़ने की कोशिश किए बिना मैं धर्म की साधना करूं, और मैं वास्तव में अपने ही दिल पर आवश्यक प्रभाव बना सकूँ । [...]

मैं आपसे आध्यात्मिक भौतिकवाद के अपने ज्ञान के बारे में बात कर सकता हूँ, हालाँकि अन्य लोग इसे अलग तरह से समझा सकते हैं। मेरी समझ के अनुसार, आध्यात्मिक भौतिकवाद तब मौजूद होता है जब आध्यात्मिक मार्ग स्वार्थी विचारों या स्वार्थी भावनाओं से भरा होता है, और हम अपने स्वयं के अहंकार को संतुष्ट करने के लिए -- खुद को अच्छा दिखाने या किसी प्रकार की मान्यता प्राप्त करने के लिए आध्यात्मिक अभ्यास का प्रयोग करते हैं। देखिये, क्योंकि हम दूसरों के साथ इतने करीब से रहते हैं, इसलिए हमारे रास्ते आपस में जुड़ते हैं। हम लगातार इस बात से चिंतित रहते हैं कि हमारे साथी हमें कैसे देखेंगे कि हम वास्तविक और प्रामाणिक होने के बारे में नहीं जानते - वास्तव में पूरी तरह से अपने साथ सच्चे होने के बारे में। दूसरों की राय के लिए इस तरह की संवेदनशीलता हमारी धर्म गतिविधियों में भी पूरी तरह से व्याप्त है। [...] उदाहरण के लिए, इससे पहले कि हम स्वयं धर्म सीख पाएं, हम दूसरों को ज्ञान देना चाहते हैं। इसमें संदेह नहीं है कि हमारे कार्यों के पीछे एक अच्छी मंशा है, लेकिन फिर, यह अक्सर इस तथ्य से अधिक महत्त्वपूर्ण होता है कि हम अपने ज्ञान के स्तर, अपने बोध ज्ञान से दूसरों को प्रभावित करना चाहते हैं। सच में, हमारा ध्यान स्वयं पर है। स्वयं को बढ़ावा देने के लिए स्वयं का कार्य, इसलिए यदि हम सावधान नहीं रहते, तो हम वास्तव में अपनी सभी धर्म के कार्य को आत्म-प्रचार में बदल सकते हैं। [...]

प्रतिबिंब के लिए बीज प्रश्न: आध्यात्मिक भौतिकवाद से आप क्या समझते हैं? क्या आप उस समय की कोई व्यक्तिगत कहानी बाँट कर सकते हैं जब आप अपने विचारों में आध्यात्मिक भौतिकवाद का पता लगाने में सक्षम हुए हों? दूसरों को प्रभावित करने की इच्छा को दूर करने और अपनी प्रामाणिकता में अडिग बने रहने में आपको किस चीज़ से मदद मिलती है?

सैन्ड्रा स्केल्स की डिजीगर कोंग्रेतुल रिनपोछे के साथ बातचीत - “सेक्रेड वॉयस ऑफ़ न्यिंगमा मास्टर्स” से।
 

From Sacred Voices of the Nyingma Masters, Dzigar Kongtrul Rinpoche in conversation with Sandra Scales.


Add Your Reflection

21 Past Reflections