Living In The Freshest Chamber Of The Heart


Image of the Weekहृदय के नवीनतम कक्ष में रहना
- मार्क नेपो द्वारा (२१ फ़रवरी, २०१८)

प्यार करने के लिए कुछ ढूंढने की हमारी क्षमता, और पहली बार फिर से प्यार करना इस बात पर निर्भर करता है कि हम जहाँ हैं वहाँ की चीजों को किस प्रकार से देखते हैं। हमारे लिए एक महान उदाहरण संभागित नॉटिलस में मौजूद है, ये एक अतिसुन्दर शैल प्राणी है जो कि समुद्र तल पर रहता है। नॉटिलस जीवन के गहरे सागर का रूप है जिसमे एक नरम मनुष्य कठोर खोल के अंदर होता है और अपनी प्रार्थनाओं को नीचे की सतह पर ढूंढता है । समय के साथ यह सर्पिल खोल बनाता तो है किंतु हमेशा नए कक्ष में रहता है।

ऐसा कहते हैं कि अन्य कक्षों में गैस अथवा तरल होता है जो कि नॉटिलस को अपनी उत्प्लावन क्षमता नियंत्रित करने में मदद करता है। यहाँ भी एक मौन सबक है , कि अतीत का उपयोग किस प्रकार करें: सबसे नए कक्ष में रहें एवं अन्य कक्षों का उपयोग अपने आप को बहता रहने के लिए करें।

क्या इस तरह से हम दुःखो के लिए मजबूत कक्षों का निर्माण कर सकते हैं : वहाँ रहें नहीं किन्तु अपने अतीत को इतना तक तोड़े कि इसके पास अपने भार को सहने के लिए पर्याप्त तरल रहे? क्या हम आंतरिक हो सकते हैं जहाँ ये जानने के लिए पर्याप्त हो कि हम वहाँ ज्यादा समय के लिए नहीं रहने वाले हैं? यदि हम ये कर सकते हैं तो हमे जीवन हल्का लगेगा।

यह कोई दुर्घटना द्वारा नहीं है कि नॉटिलस अपने नीचे के धीमे पाचन को इस चीज में बदलता है जो कि तैर सके। यह हमें बताता है कि केवल समय ही अतीत को परिप्रेक्ष्य में डाल सकता है, और जब केवल हमारे पीछे अतीत हो, हमसे आगे नहीं, क्या हम इतना खुले और रिक्त हो सकते हैं ताकि हम वाकई ये महसूस कर सकें कि क्या होने वाला है। हृदय के नवीनतम कक्ष में रहते हुए ही हम पहली बार फिर से प्यार कर सकते हैं।

मनन के लिए कुछ मूल प्रश्न:
हृदय के सबसे नवीनतम कक्ष में रहने से आपका क्या अर्थ है?क्या आप कोई अपना निजी अनुभव साझा कर सकते हैं जब आपने हृदय के सबसे नवीनतम कक्ष में निवास किया हो और साथ ही अन्य कक्षों का उपयोग खुद को बहता हुआ रहने के लिए किया हो? आपको अपने हृदय के सबसे नवीनतम कक्ष में रहने में क्या मदद करता है?

'बुक ऑफ अवेकनिंग' नामक पुस्तक से उद्धृत।
 

From the 'Book of Awakening'.


Add Your Reflection

9 Past Reflections