You Are Saved By Your Love


Image of the Weekहमे हमारा प्रेम बचाता है
- माइकल डेमियन

प्रेम वह शक्ति है जो सत्य को उजागर करती है, और हमें उस सत्य की खोज करने को प्रेरित करती है। आपने देखा होगा के अगर आप किसी का ध्यान से अध्ययन करें - किसी प्राणी का , किसी चेहरे का, या संगीत की एक कड़ी का - तो आप उसे प्रेम करने लगते हैं। आप उससे एक हो जाते हैं। एकता का यह अनुभव प्रेम की उच्चतम अभिवक्ति है। जब आप इस प्रकार प्रेम करते हैं, तब आप अपने स्वार्थी भेदों और महत्वाकांक्षाओं को पार कर जाएंगे जिनसे आपका अध्ययन कभी मलीन था। किसी भी विषय का सच्चा अध्ययन और उसे पे प्रभुत्व इस सच्चे प्रेम को उजागर करता है।

अस्तित्व का अध्ययन करते हुए आप उससे अपनी एकता का अनुभव करते हैं। जैसे ही आपके और दुनिया के बीच की कृत्रिम दीवाल दह जाती है, आपको पूरा अस्तित्व अच्छा और प्रेम करने लायक लगता है। अलगाव का हर भाव ख़तम हो जाता है। एक खुली और स्पष्ट सजगता अस्तित्व के आनंद को अभिव्यक्त करती है। जब हम आनंदित होते हैं तब हम ईश्वर को ढूंढ़ने जाने के बारे में नहीं सोचते। आनंद में हम अपने आप को एक पंख जैसा हल्का महसुस करते हैं, उस हल्केपन में हम ईश्वर को और जो भी जानने लायक है उसे जानते हैं।

आध्यात्मिक खोज इस अविभाजित स्तिथि की खोज है। इस खोज में, हमें समझ और प्रेम की आवश्यकता है, जैसे हर काम में होती है। रास्ता ये है के हम प्रेम-पूर्वक अपनी वर्त्तमान समझ के साथ काम करें, ये जानते हुए के प्रेम हमारे काम को दिशा देता है और हमारा उद्देश्य उसी में समाया हुआ है।

प्रेम हमें समझ प्राप्त करने को प्रेरित करता है, और हर एक कदम पर बढ़ती हमारी समझ हमारे प्रेम को और बढाती है। जब किसी क्षण में आप समझ नहीं पा रहे होते हैं, तब आपका प्रेम आप को बचता है, भले ही वह प्रेम निराशा में चिल्ला रहा हो। प्रेम यह सुनिश्चित करता है के समझ एक बिजली की तरह आप को प्राप्त तो और प्रेम स्वयं उस बिजली में प्रकाश होगा। इसलिए आंधी, तूफान और बारिश का स्वागत कीजिये अपनी सच्ची प्रकृति की खोज करते हुए। वे अपने साथ स्व-ज्ञान की बिजली ले कर आते हैं। और एक क्षण में आप एक नए स्वर्ग और एक नयी धरती को देख रहे होंगे, और अपने आप को जान पाएंगे जैसे आप हमेशा थे।

मनन के लिए प्रश्न:
आप का प्रेम आप को बचता है - से आप क्या समझते हैं?
क्या आप एक निजी अनुभव बाँट सकते हैं जब आप के प्रेम ने आप को बचाया हो?
आप जैसे हमेशा थे वैसा आपने आप को जानने में आपको क्या मदद करता है?

यह लेख माइकल डेमियन की पुस्तक स्वतंत्रता की कला से उद्धृत है
 

Excerpted from The Art of Freedom by Michael Damian.


Add Your Reflection

6 Past Reflections