This is the True Ride

Author
Jennifer Welwood
32 words, 30K views, 41 comments

Image of the Weekयही सच्ची राह है
- जैनिफर वेल्वूड (९ जुलाई, २०१४)

मेरे दोस्त, चलो अब बड़े हो जाएं ।
ये बहाने बनाने बंद करें कि हमें नहीं मालूम कि यहां क्या हो रहा है।
या अगर हमने असल में ध्यान नहीं दिया है, तो चलो जागें और कुछ ध्यान दें।

देखो: जो कुछ भी खोया जा सकता है, वो तो खो ही जाएगा।
इतनी आसान बात है - हमने इतने समय से इस बात पर कैसे ध्यान नहीं दिया?

चलो हम अपनी असफलताओं पर खुल कर शोक मना लें, समझदार इंसानों की तरह,
लेकिन कृपया, इनसे इतना परेशान न हों।
ऐसा व्यवहार न करें कि हमारे साथ धोखा हुआ है,
जैसे कि ज़िंदगी ने हमें दिया कोई गुप्त वचन तोड़ दिया हो।
अस्थायित्व ही हमें दिया ज़िंदगी का एक वचन है,
और वो इस वचन का पालन खूब निर्दयता से करती है।
एक बच्चे को वो क्रूर लगती है, लेकिन वो तो अनियंत्रित है,
और उसकी संवेदना खासतौर से स्पष्ट:
शानदार तरीके से तेज़, सच्चाई से चमकती हुई,
वह झूठ का खंडन करती हुए हमें सच का सामना कराती है।

यही सच्ची राह है - चलो हम खुद को उसे अर्पण कर दें!
आसान राह पर चलने के लिए हम उससे सौदे बनाना बंद कर दें।
ऐसा कोई रास्ता है भी नहीं, और उसका दाम हमें बहुत महंगा पड़ेगा।

अब हम बच्चे नहीं रह गए।
असली परिपक्व इंसान उसे पाने के लिए कुछ भी दे देगा, जिसे कभी खोया नहीं जा सकता।
चलो निराशा का जंगली नृत्य नाचें!

विचार के लिए कुछ मूल प्रश्न: अपनी असफलताओं से धोखा खाए बिना ,उन पर खुल कर शोक मना लेने की धारणा से आप क्या समझते हैं? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बांटना चाहेंगे जो ज़िंदगी की खासतौर​ से स्पष्ट संवेदना के बारे में हो? हम आसान राह के लिए, ज़िंदगी से सौदे बनाना बंद करने की हिम्मत कैसे जुटा सकते हैं?
 

Jennifer Welwood was propelled onto the spiritual path at the age of 15 by the sudden and unexpected death of a close friend, which catalyzed a profound recognition of impermanence. She became a psychotherapist to bring together psychological and spiritual work in the service of realizing and embodying our essential nature.


Add Your Reflection

41 Past Reflections