Your Life Cannot Go Wrong

Author
Jeff Foster
57 words, 80K views, 59 comments

Image of the Weekआपका जीवन कभी गलत नहीं हो सकता
असल में, आपकी दुनिया कुछ इस तरह बनायीं जाती है के, आप को कुछ नहीं होता, बल्के सब कुछ आपके लिए होता है - आपकी जागृति के लिए, आपके विकास के लिए, आपको प्रेरणा देने के लिए, आपके अन्वेषण ( exploration ) के लिए - फिर भले ही आप इस बात को भूल जाएँ, या इसे देख न पाएँ या इस बात का ध्यान न रहने के कारण निराश हो जाएँ।

जब कोई तय कि हुई मंज़िल नहीं होती, आप कभी भी मंज़िल से भटक नहीं सकते, तो आप कभी खो भी नहीं सकते, इसलिए आपके जीवन में ऐसा कुछ भी नहीं होता जो आपको आपके रास्ते से भटका दे। आपका रास्ता ही जीवन में घटित होता है और जो आपके जीवन में घटता है वही आपका रास्ता है। दूसरा कोई और रास्ता नहीं है।

हर चीज एक भेंट है इस अटूट पथ पर जिसे हम जीवन कहते हैं - वो हँसी, वो आँसू, दुःख के गहरे पल, कुछ बहुत प्रिय खो देने का अहसास, वो दर्द, वो असमंजस, वो समय जब आपको लगता है आप नहीं कर पाएंगे, यहाँ तक के एक प्यार भरे दिल के टूटने पर डुबादेनेवाला दर्द भी एक भेंट है - चाहे आप इस बात को कभी-कभी भूल जाएँ या देख न पाएँ या पुरे खेल से आपका विश्वास ही उठ जाए।

पर खेल से विश्वास उठ जाना भी खेल का एक भाग ही है, और वह दृश्य जहाँ कुछ गलत हो रहा है यह नहीं दर्शाता के पूरा खेल ही गलत है, इसलिए आप हमेशा वहीँ होते हैं जहाँ आपको होना चाहिए, चाहे आप माने या न माने, भले ही आपको ऐसा क्यूँ न लगे के आप को जहाँ होना चाहिए आप वहाँ नहीं हैं।

जीवन पे विश्वास किया जा सकता है, भले ही विश्वास नाम कि चिड़िया योजनो ( light years ) दूर ही क्यूँ न लगे, और जीवन कभी गलत नहीं हो सकता, क्यूँकि सब कुछ जीवन है, और जीवन सब कुछ है। इसे समझिये, अपने मन में इसे जानिये, और आध्यात्मिकता बहुत सरल है, सांस लेने जितनी सरल, और रात में तारों को देखने जितनी प्राकृतिक और शांत आश्चर्य में डूबती हुई। ब्रह्माण्ड ( universe ) आपकी सोच कि सीमाओं से परे कहीं ज़यादा ख़ूबसूरत है।

-- जेफ्फ फोस्टर

आत्म अन्वेषण के लिए कुछ प्रश्न :-

आप कभी अपने रास्ते से भटक नहीं सकते, आप इस विचार से कैसे जुड़ते हैं ?
जीवन पर कोई इतना पूर्ण विश्वास कैसे विक्सित कर सकता है ?
ऐसे विश्वास का अनुभव क्या आपने कभी अपने निजी जीवन में किया है? क्या आप वो अनुभव हमारे साथ बाँट सकते है ?


Add Your Reflection

59 Past Reflections